मोबाइल नम्बर पोट कैसे करें।Mobile number port kaise kare


मोबाइल नम्बर पोट करने की हमे आवश्कता कियू पड़ती है कभी कभी हम मौजुदा कम्पनी से इतना परेशान हो जाते हैं कि हमें M.N.P कराना अनिवार्य हो जाता है। कंपनी हमें अच्छा सेवा नहीं दे पाती है तो हमें लगता है हमें अपना नम्बर किसी और कंपनी में
M.N.P करा लेना चाहिए ताकि हमें मौजुदा कम्पनी से और अच्छा सेवा मिल सके PORT करने से सबसे ज्यादा फायदा यह की आप का नम्बर वहीं रहेगा पर आप के मन पसंद कम्पनी बदल दिया जायेगा। आप को PORT नम्बर करने के लिए सबसे पहले आप मैसेज बॉक्स में जाकर वहां टाईप कर  PORT जगह छोड़े और अपना मोबाइल नम्बर टाईप करें और भेज दें 1900 पर आप को मैसेज करने के कुछ सेकेंड बाद आठ अंकों का एक यूनिक पोटींग कोड मिलेगा   उस मैसेज को आप किसी भी नजदीकी रिटेलर के पास जाकर उन्हें आठ अंकों का पोंटिंग कोड दे और नया सिम कार्ड मिल जाएगा।
और आप का सिम  कार्ड अगले सात दिन के अंदर सिम कार्ड चालु कर दिया जायेगा। और आपका‌ पुराना सिम कार्ड बंद होते ही नया सिम कार्ड का नेटवर्क मिल जाएगा। अगर आप को हमारी पोस्ट से आप कोई मदद मिली हो तो आप औरों के साथ साझा करें। धन्यवाद
ॐ विष्णवे नमः